[t4b-ticker]

बीकानेर: खेत की डिग्गी में गिरने से किसान की मौत, बूस्टर पंप चालू करते समय हुआ हादसा

बीकानेर: खेत की डिग्गी में गिरने से किसान की मौत, बूस्टर पंप चालू करते समय हुआ हादसा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के मसूरी गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां खेत में बनी डिग्गी में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, परिवादी चेतनराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुरेश 10 नवंबर 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे अपने खेत में ट्यूबवेल चालू करने गया था। इस दौरान वह बूस्टर पंप में पानी भरते समय अचानक फिसलकर डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों और ग्रामीणों ने सुरेश को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp