[t4b-ticker]

भारतमाला रोड पर ट्रेलर ट्रक की टक्कर से पलटा पट्टियों से भरा ट्रक, चालक पर लापरवाही का आरोप

भारतमाला रोड पर ट्रेलर ट्रक की टक्कर से पलटा पट्टियों से भरा ट्रक, चालक पर लापरवाही का आरोप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारतमाला रोड पर केसरदेशर जाटान गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर-ट्रक की टक्कर से पट्टियों से भरा दूसरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक में लदी पट्टियां टूट गईं और वाहन को भी भारी नुकसान हुआ।

इस संबंध में जोधपुर निवासी निसार खान ने देशनोक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर चालक (वाहन संख्या RJ 13 GB 9264) ने तेज गति और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उनके ट्रक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पट्टियों से भरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया। देशनोक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp