[t4b-ticker]

बीकानेर : एकराय होकर युवक के साथ मारपीट कर छीने रूपये, मामला दर्ज

बीकानेर : एकराय होकर युवक के साथ मारपीट कर छीने रूपये, मामला दर्ज
बीकानेर। एक युवक के साथ मारपीट कर रूपये छीन लिये। इस सम्बंध में असकर अली पुत्र कमरू खां ने जामसर पुलिस थाने में जलालसर निवासी समी शाह पुत्र सवाई शाह, शकील शाह पुत्र सरीफ शाह, सन्नी शाह पुत्र मंजूर शाह व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 8 नवंबर की शाम को करीब 8 बजे के आसपास जलालसर में गुमानाराम की दुकान पर उसका बेटा फारूक सामान लेने के लिए गया था। जहां पर पहले से ही खड़े आरोपियों ने एकराय होकर उसके बेटे के साथ मारपीट की और उसकी जेब से तीन हजार रूपए छीन लिए। परिवादी ने बताया कि शोर-शराब सुनकर परिवादी का भाई सतार अली मौके पर पहुंचा तो आरोपीगण मौके से भाग गए। परिवादी ने बताया कि सतार व अन्य लोगों ने उसके बेटे फारूक को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। परिवादी ने बताया कि उसके बेटे के पेट में गंभीर चोटें आयी है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामकेश को सौंपी है।

Join Whatsapp