[t4b-ticker]

दिल्ली में धमाके के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट : डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों-जवानों की छुट्टियां की निरस्त, भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग

दिल्ली में धमाके के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट : डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों-जवानों की छुट्टियां की निरस्त, भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग

जयपुर। दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाके के बाद राजस्थान में भी हाई अलर्ट है। सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की जा रही है। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर RAC के जवान तैनात किए गए हैं।

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया- राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी किया गया। इसके बाद सभी एजेंसियां अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई l पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर चेकिंग की जा रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मी निगरानी में जुटे हैं। कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम और एटीएस को कॉन्टैक्ट कर सूचना दे सकते हैं। उधर, डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी है।

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने सभी डीसीपी/एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें। अपने बीडीएस (Bomb Disposal Squad) दलों को भी अलर्ट पर रखें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी एसपी/डीसीपी स्वयं निगरानी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं। कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी किसी भी तरह की भ्रामक या गलत सूचना का तुरंत खंडन करने हेतु अलर्ट किया जाए। डीजीपी ने समस्त रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्त को उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

संदिग्ध वस्तुएं व संदिग्ध वाहनों को लेकर निगरानी रखने और आवश्यक जांच करने को कहा गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

रेलवे स्टेशन-बस स्टेंड व मॉल आदि स्थानों के साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष चौकसी के साथ पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियों को तैनात किया गया है। होटल-धर्मशाला पर लोकल पुलिस को ठहरने वालों की जानकारी जुटाने के आदेश जारी किए गए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने को कहा गया है। अभय कमांड सेंटर से सभी सिक्योरिटी एजेंसियां निगरानी रखे हुए हैं।

Join Whatsapp