
बीकानेर : रेलवे विभाग से रिटायर्ड व्यक्ति के घर में अलमारी से गायब हुए लाखों रुपए और कानों झुमके, पोते और रिश्तेदार पर जताया संदेह





बीकानेर : रेलवे विभाग से रिटायर्ड व्यक्ति के घर में अलमारी से गायब हुए लाखों रुपए और कानों झुमके, पोते और रिश्तेदार पर जताया संदेह
बीकानेर। जोशीवाड़ा क्षेत्र निवासी रेलवे विभाग से रिटायर्ड एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर में अलमारी के अंदर रखे 3 लाख रुपये की नकदी और एक जोड़ी कान के झुमके चोरी हो गये है। इस संबंध में नई मस्जिद, दो पीरों के पास, जोशीवाड़ा निवासी 69 वर्षीय अहमद कबीर पुत्र अलाउदीन ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए पोते उमर और रिश्तेदार सोहेल पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। परिवारी ने बताया कि कुछ माह पहले बैंक से 5 लाख रुपये निकाले थे, जिनमें से 2 लाख रुपये उन्होंने अन्य कार्यों में खर्च कर दिए और शेष 3 लाख रुपये तथा कान के झुमके अलमारी में सुरक्षित रखे हुए थे। कबीर ने बताया कि अगस्त माह के बाद उसने अलमारी में पैसे और आभूषण नहीं संभाले थे लेकिन हाल ही में देखने पर अलमारी से 3 लाख रुपए और झुमके दोनों गायब मिले। परिवादी ने बताया कि उन्हें संदेह है कि चोरी इन्हीं दोनों ने की है। परिवादी की रिपार्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एएसआई राकेश को जांच का जिम्मा सौंपा।




