[t4b-ticker]

बीकानेर : पुलिस ने यहां मारी रेड, अवैध बायोडीजल का मिला भंडारण, तीन टैंकों से से हजारोंं लीटर बायोडीजल किया जब्त

बीकानेर : पुलिस ने यहां मारी रेड, अवैध बायोडीजल का मिला भंडारण, तीन टैंकों से से हजारोंं लीटर बायोडीजल किया जब्त
बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, व एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू व सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में नोखा थाना पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम/बायो-डीजल की खरीद फरोख्त व भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में डीएसओ अधिकारी प्रखर कुमार मय टीम साथ रहें। दोनों विभाग ने सयुंक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया। बता दें कि पुलिस टीम ने बीती रात को रासीसर गांव के प्राइवेट स्कूल में एक पिकअप को जब्त किया था। जिसमें संदिग्ध पेट्रोलियम पदार्थ मिला था। पुलिस टीम ने मौके से रूपाराम को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ करने पर जानकारी सामने आई की रूपाराम बायोडीजल बीकासर रिको से लेकर आया था। जिस पर आज पुलिस टीम ने उक्त भूखंड पर रेड की। जहां पर उक्त जगह पर अवैध बायोडीजल के भंडारण मिले। पुलिस ने अंडरग्राउंड स्टोरेज को चैक किया तो तीन टैंक मिले। जिनमें काफी मात्रा में डीजल भरा हुआ था।
जिस पर पुलिस और डीएसओ ने कार्रवाई करते हुए तीन टैंकों से करीब 30 हजार लीटर बायोडीजल जब्त किया है। उक्त स्टोरेज कूदसू के रहने वाले ओमप्रकाश विश्नोई का है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसओ प्रखर कुमार के साथ नोखा पुलिस के तनसुखराम, टीकूराम, नत्थाराम, गणेश, खुशराज, महेन्द्र शामिल रहें। सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा अब रूपाराम पर दर्ज की एफआईआर में आरोपी ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी कुदसु, को भी नामजद करेगी।

Join Whatsapp