
बीकानेर : जहरीला पदार्थ खाने से महिला की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत





बीकानेर : जहरीला पदार्थ खाने से महिला की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
बीकानेर। दवा समझकर ज़हरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई। घटना जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के आरडी 860 बागड़सर की है। इस संबंध में गिराजसर निवासी मृतका के भाई अशोक पुत्र किशनलाल गवारिया ने पुलिस को मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहिन सुनीता घर पर अकेली थी, उसका पति रोज़ की तरह अपनी दुकान पर गया हुआ था। इस दौरान घर पर अकेली सुनीता ने गलती से किसी ज़हरीले पदार्थ को दवा समझकर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।




