[t4b-ticker]

बीकानेर को जल्द मिलेगी पाइप लाइन से रसोई गैस, इन कॉलोनियों में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

बीकानेर को जल्द मिलेगी पाइप लाइन से रसोई गैस, इन कॉलोनियों में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

बीकानेर। शहरवासियों को जल्दी ही पाइप लाइन से रसोई गैस की सुविधा मिलने लगेगी। पहले चरण में समता नगर, गांधी नगर और करणी नगर के 20 किमी में गैस पाइप लाइन बिछाई गई है। इन कॉलोनियों के 139 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इस साल के अंत तक इन घरों में पाइप लाइन के जरिए पीएनजी पहुंचने की उम्मीद है। गैसोनॉट कंपनी ने पहले चरण में करीब 200 किमी पाइप लाइन बिछाने का टारगेट रखा है। रीको के करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में गैसोनॉट कंपनी का स्टेशन तैयार हो गया है। बीछवाल से सटे समता नगर, करणी नगर और गांधी नगर में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अब तक करीब 20 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है।

इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारी गैस की सप्लाई लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं। अब तक करीब 139 घरों के रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही कनेक्शन देने का काम भी चल रहा है। इन घरों में दिसंबर के अंत तक गैस पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा। पीएनजी वर्तमान एलपीजी गैस से करीब 200 रुपए तक सस्ती होगी। हर घर के बाहर वाल्व के पास मीटर लगा होगा, जिसमें रोजाना कंज्यूम होने वाली गैस की रीडिंग आ जाएगी। उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट कर गैस रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी। गैसोनॉट के प्रोजेक्ट मैनेजर गंगा प्रसाद बरुआ ने बताया कि फिलहाल यह सुविधा वहीं तक दी जाएगी, जहां तक गैस पाइप लाइन आसानी से जा सकती है। केंद्र सरकार के पेट्रोल एवं नेचुरल गैस नियामक बोर्ड के तहत पाइप लाइन से घरेलू गैस वितरण के लिए देश के कई शहरों में बिडिंग हुई थी। प्रदेश के 19 जिलों में पाइप लाइन से गैस वितरण कार्य के लिए अलग-अलग संस्थाएं काम कर रही हैं। कोटा, जयपुर, अजमेर, पाली, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में भी काम चल रहा है।

Join Whatsapp