
बीकानेर: घर में घुसकर महिला को पीटा, ज्वैलरी और नकदी ले गए





बीकानेर: घर में घुसकर महिला को पीटा, ज्वैलरी और नकदी ले गए
बीकानेर। घर में घुसकर एक महिला से मारपीट कर ज्वैलरी और नकदी छीन ले जाने का मामला सामने आया है। घटना बजरंग धोरे के सामने रहने वाली महिला के घर की है। मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी इरफान और फरमान महिला के घर उधर रुपए मांगने आए थे। घर में घुसकर उन्होंने महिला से मारपीट की। घर में रखी ज्वैलरी और 52500 रुपए निकाल ले गए। इसमें से 2500 रुपए मंदिर के दानपत्र के थे। ज्वैलरी में गले की सोने की चेन, कानों के झुमके, लौंग, चांदी की पायल, चांदी के 9 सिक्के आदि शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




