[t4b-ticker]

बीकानेर: आग से बचने को टैंक में छुपे मासूम की मौत, लोहा गर्म हुआ तो अंदर ही तड़पता रहा

बीकानेर: आग से बचने को टैंक में छुपे मासूम की मौत, लोहा गर्म हुआ तो अंदर ही तड़पता रहा

बीकानेर में 5 साल के मासूम की तड़प- तड़पकर मौत हो गई। मां-बाप खेत पर गए थे। मासूम घर में अकेला था। अचानक घर में आग लग गई। बचने के लिए बालक पानी के टैंक में छुप गया। टैंक के आसपास आग जलती रही। मासूम की टैंक में ही तड़प-तड़पकर जान चली गई। मां-बाप खेत से लौटे तो झोपड़ा जला देख उनके होश उड़ गए। अपने बेटे को तलाशने लगे तो बच्चे का शव घर में पानी के लिए रखे लोहे के टैंक में मिला। इकलौते बेटे का शव देख मां-बाप चीख-चीखकर रोने लगे। घटना शनिवार रात जसरासर थाना क्षेत्र के कांकड़ की रोही ढाणी की है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। जसरासर थाना हेड कॉन्स्टेबल भंवरलाल ने बताया- कल्याण सिंह ने बिजली कनेक्शन ले रखा था। इससे यहां शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है। मृत बच्चे के चाचा पूनम सिंह राठौड़ ने बताया- मेरे बड़े भाई कल्याण सिंह किसान हैं। वह अपनी पत्नी और बेटे भरत सिंह के साथ जसरासर के गुंदुसर गांव की कांकड़ की रोही ढाणी में रहते हैं। शनिवार को वह और उनकी पत्नी खेत पर चले गए। बच्चा घर में अकेला था। दोनों पति-पत्नी शाम को साढ़े 7 बजे घर लौटे तो झोपड़े में आग लगी हुई थी। पूरा मकान जलकर राख हो गया था, केवल लोहे का सामान ही बचा था। इसमें एक दरवाजा खड़ा था और पानी का टैंक था। मां-बाप ने बेटे को आसपास ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद घर के सामान की तलाशी ली तो बेटे भरत सिंह का शव लोहे के टैंक में मिला। यह देख परिजनों और ग्रामीणों के होश उड़ गए। पानी भरने के काम आने वाले इस टैंक में भरत सिंह कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चल पाया है।

Join Whatsapp