[t4b-ticker]

बीकानेर- कल आधे शहर में नहीं होगी पेयजल सप्लाई

बीकानेर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल ने बताया कि शोभासर के न्यू मास्टर हैड वर्क पर संधारण कार्य होने की वज़ह से रविवार को शहर के दो क्षेत्रों में जल वितरण नहीं होगा। बंसल ने बताया कि गंगाशहर क्षेत्र के चैपड़ा बाड़ी व स्कूल, कुम्हारों का मौहल्ला, इन्द्रा चैक, गांधी चैक, पाबू चैक, रामदेव नगर, आदर्श विद्या मंदिर के पीछे के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि करमीसर व श्रीरामसर क्षेंत्र के मौसम विभाग के पीछे का क्षेत्र मुरलीधर व्यास कालोनी, अन्तोदय नगर क्षेत्र, चुंगी चैकी, बंगला नगर व जालू जी की बाड़ी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी।

Join Whatsapp