
बीकानेर : तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस ने जब्त की पिकअप





बीकानेर : तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस ने जब्त की पिकअप
बीकानेर। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गजनेर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुआ। जहां पिकअप चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत साइड से सामने आते हुए युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया। इस संबंध में मृतक के भाई विकास मान पुत्र जवाहर सिंह मान, निवासी शर्मा कॉलोनी, रानी बाजार, बीकानेर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें गजनेर पुलिस की ओर से फोन आया कि उनके छोटे भाई अमित मान की रात को मौखा रोड पर एक सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही विकास मान तत्काल कोलायत सीएचसी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि पिकअप गाड़ी की टक्कर से उनके भाई की मौत हुई। विकास मान ने बताया कि मौके पर मौजूद जगदीश निवासी लालमदेसर (हाल मौखा) और पुनम पुत्र फरसाराम जाट निवासी मौखा ने बताया कि अमित मान को पिकअप चालक ने तेज गति व गफलत से गलत साइड से पीछे से टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एंबुलेंस से कोलायत सीएचसी भिजवाया और दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। गजनेर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। जांच का जिम्मा हेडकांस्टेबल आनंद सिंह को सौंपा गया है।




