[t4b-ticker]

अब इस व्यवसायी और बेटे को जान मिली से मारने की धमकी, वॉयस मैसेज में मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, इस गैंगस्टर का नाम आया सामने

अब इस व्यवसायी और बेटे को जान मिली से मारने की धमकी, वॉयस मैसेज में मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, इस गैंगस्टर का नाम आया सामने

चूरू। चूरू में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटना में, गांव रामसरा के शराब व्यवसायी और सरपंच प्रतिनिधि कमल कुमार को एक करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी मिली है।

कमल कुमार ने सदर थाने में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वीरेंद्र चारण ने उनसे एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है और मना करने पर उन्हें तथा उनके बेटे को जान से मारने की खुली धमकी दी है।

मना करने पर मिली जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट के अनुसार, वीरेंद्र चारण जनवरी 2025 से ही कमल कुमार पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। जब कमल कुमार ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने खतरनाक धमकियां देना शुरू कर दिया। हाल ही में, 1 और 2 नवंबर 2025 को उनके वॉट्सऐप नंबर पर विदेश के एक फोन नंबर से तीन वॉयस कॉल और एक 49 सेकेंड का धमकी भरा वॉयस मैसेज आया। कमल कुमार ने दावा किया कि वॉयस मैसेज में स्पष्ट रूप से वीरेंद्र चारण की आवाज थी। मैसेज में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें और उनके बेटे आदित्य को जान से खत्म करने की सीधी चेतावनी दी गई थी। आरोपी ने धमकी दी कि यदि रंगदारी नहीं दी गई, तो उनका और उनके बेटे का वही हाल किया जाएगा जो रमेश रूलानिया का किया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आरोपी वीरेंद्र चारण पर पहले से ही रंगदारी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। वह कई लोगों से वसूली के नाम पर धमकी देकर उनके परिवारों में दहशत फैला चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सदर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच दूधवाखारा थानाधिकारी को सौंप दी है।

Join Whatsapp