
बीकानेर : पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर एक युवक को गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध





बीकानेर : पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर एक युवक को गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध
बीकानेर। बज्जू थाना पुलिस ने क्षेत्र में करीब साढ़े तीन वर्ष पहले हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर एक युवक को गिरफ्तार तथा एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। जानकारी के अनुसार बज्जू निवासी सहीराम पुत्र फगलूराम विश्नोई ने थाना बज्जू में 14 फरवरी 2022 को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर कमरे की अलमारी में रखे सोने के आभूषण एवं नकदी राशि चोरी कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर टावर लोकेशन, बीटीएस डाटा तथा विभिन्न तकनीकी तरीकों की सहायता से वारदात का सुराग लगाने के प्रयास किए गए। बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस हेमंत कुमार शर्मा, तथा पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर सौरभ तिवाड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू एवं वृताधिकारी वृत कोलायत संग्राम सिंह, आरपीएस के सुपरविजन में थाना बज्जू पुलिस टीम द्वारा अनसुलझे मुकदमों को ट्रेस आउट करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में थाना अधिकारी प्रेम सिंह, उप निरीक्षक, मय टीम ने सघन जांच कर इस पुराने प्रकरण का पर्दाफाश किया। अनुसंधान के दौरान दो युवकों से पूछताछ में उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोप प्रमाणित होने पर गंगाबिशन पुत्र प्रकाश विश्नोई (उम्र 22 वर्ष), निवासी बज्जू खालसा को गिरफ्तार किया गया एवं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया, जबकि आरोपी गंगाबिशन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर आगे की जांच जारी है। पुलिस अन्य चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में भी दोनों से पूछताछ कर रही है।




