[t4b-ticker]

युवक को बुलाया गुवाड़ में, की मारपीट, तीन सगे भाइयों सहित चार नामजद व अन्य पर लगाए आरोप

युवक को बुलाया गुवाड़ में, की मारपीट, तीन सगे भाइयों सहित चार नामजद व अन्य पर लगाए आरोप
बीकानेर। एक युवक को फोन करके घर से गांव की गुवाड़ में बुलाया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन तोड़ देने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। क्षेत्र के गांव नारसीसर निवासी चंद्रसिंह पुत्र आसुसिंह राजपूत ने इसी गांव के प्रदीपसिंह, छैलूसिंह व गजेंद्र सिंह पुत्र सुमेरसिंह, मंजीत पुत्र दिलीपसिंह व अन्य चार पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर 2025 की रात करीब 8 बजे आरोपियों ने एकराय होकर उसके भतीजे गोरधनसिंह पुत्र रूपसिंह के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट की। आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया व पर्स छीनकर एलानियां धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई महेंद्र सिंह को दी है।

Join Whatsapp