
आधी रात को लगी आग, आस पास के तीन घरों में लिया अपनी चपेट में, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख





आधी रात को लगी आग, आस पास के तीन घरों में लिया अपनी चपेट में, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। नोखा के खारा गांव में आधी रात करीब तीन बजे भीषण आग लग गई, जिसके पास-पास बने तीन मकान चपेट में आ गए। घटना बस्ती राम, पन्नाराम और भेराराम के घरों में घटी। आग लगने के कारण घरों में रखा सामान पूरी तरह जल गया, वहीं बताया जा रहा है कि अंदर खड़ी एक गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। जिसके आगे का हिस्सा जल गया।
फायरमैन बजरंग चिताणा ने बताया कि उन्हें मध्यरात्रि को सूचना मिली कि खारा गांव में आग लगी है। सूचना मिलते ही दोनों दमकल मौके पर रवाना की गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाने के कार्य में संविदा कर्मी रामनिवास, महावीर सिंह, कैलाश पंचारिया सहित ग्रामीणों ने भी अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों की त्वरित सहायता और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में प्रशासन को भी सूचित किया गया है।




