[t4b-ticker]

19 वर्षीय लडक़ी हुई गायब, 15 दिनों बाद भी पुलिस खाली हाथ

19 वर्षीय लडक़ी हुई गायब, 15 दिनों बाद भी पुलिस खाली हाथ
बीकानेर। पिछले 15 दिनों से लापता लडक़ी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा, ऐसे में परिजन काफी परेशान और हताश है। मामला जिले के हदां पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां आज से करीब 15 दिन पहले एक 19 वर्षीय लडक़ी गायब हुई थी। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवायी थी, लेकिन अभी तक लडक़ी का कोई सुराग नहीं लगा है।
लडक़ी के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी परिवार ढाणी में रहती है। 25 अक्टूबर की सुबह सवा छह बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री ढाणी से शौच करने गई थी, तब ढाणी के पास रोड़ पर एक सफेद कलर की गाड़ी आई और गाड़ी के जाने के बाद आरती वापिस ढाणी नहीं लौटी। लडक़ी के पिता ने बताया कि जोधपुर के सुराणी उग्लाई निवासी देबुराम पुत्र प्रकाश राम पर शक है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन पुलिस अभी तक लडक़ी को दस्तयाब नहीं कर पाई। ऐसे में लडक़ी के परिजन काफी परेशान व हताश है। पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को तुरंत दस्तयाब किया जाए, ताकि उसके साथ किसी प्रकार की अनहोनी की घटना नहीं हो जाए।

Join Whatsapp