[t4b-ticker]

शादी के 25 दिन बाद दुल्हन हुई ससुराल से गहने और नकदी लेकर गायब

शादी के 25 दिन बाद दुल्हन हुई ससुराल से गहने और नकदी लेकर गायब

खुलासा न्यूज़, सीकर। जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 25 दिन बाद ही दुल्हन ससुराल छोड़कर चली गई। अब पति ने अपनी पत्नी पर लाखों रुपए के गहने और एक लाख रुपए नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

इस संबंध में 34 वर्षीय युवक ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसकी शादी 6 अप्रैल को झुंझुनूं के खेमी सती मंदिर में हुई थी। युवक के अनुसार, शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उसके और परिवार के प्रति ठीक नहीं था।

रिपोर्ट में बताया गया कि शादी के 25 दिन बाद यानी 1 मई को, पत्नी अपनी मां और मामा के साथ घर से चली गई। इसके बाद से उसने पति और ससुराल पक्ष से पूरी तरह संपर्क तोड़ दिया। जब युवक के परिवार ने अपने स्तर पर खोजबीन की, तो पता चला कि पत्नी गुड़गांव में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही है।

युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है।

Join Whatsapp