
बीकानेर में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, तीन दिन में 5 डिग्री गिरा पारा, बच्चों ने निकाले स्वेटर





बीकानेर में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, तीन दिन में 5 डिग्री गिरा पारा, बच्चों ने निकाले स्वेटर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में सर्दी ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है। बीते तीन दिनों में तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और शाम की ठंडी हवाओं के बीच लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। खासतौर पर स्कूली बच्चे अब स्वेटर पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं, वहीं देर रात रजाई और गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे से तीसरे सप्ताह तक ठंड और तेज होने की संभावना है। विभाग ने अनुमान जताया है कि रात का तापमान जल्द 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
सुबह के समय शहर के कई इलाकों में हल्की धुंध और सर्द हवाएं महसूस की जा रही हैं। लोगों ने अब पंखे बंद कर दिए हैं और सुबह-सुबह की सर्दी से बचाव के लिए गर्म पेय पदार्थों का सेवन बढ़ा है। गुरुवार को दिन का तापमान मामूली रूप से बढ़ा, लेकिन रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस हुआ। फिलहाल बीकानेर में रात का पारा 15°C के आसपास है, जो आने वाले दिनों में दो डिग्री और नीचे जा सकता है।
फिलहाल दिन का अधिकतम तापमान 30°C के करीब बना हुआ है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही दिन की गर्माहट भी कम होगी और सर्दी का असर पूरे दिन महसूस होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के मध्य तक बीकानेर में ठंड पूरी तरह जोर पकड़ लेगी, और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी।




