शो रूम बंद कर घर जा रहे स्कूटी सवार व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, चाकुओं से किया जानलेवा हमला

शो रूम बंद कर घर जा रहे स्कूटी सवार व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, चाकुओं से किया जानलेवा हमला

शो रूम बंद कर घर जा रहे स्कूटी सवार व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, चाकुओं से किया जानलेवा हमला

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड स्थित चेताली एनक्लेव के सामने शहर के एक प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यापारी से लाखों की लूट करने का मामला सामने आया है। व्यापारी शोरूम बंद कर स्कूटी से अपने घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर पैसों से भरा बैग और लेपटॉप छीनकर भाग गए। बैग में 4 लाख रुपए थे। घटना श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र की है।

मनन फर्नीचर के मालिक गुरसिमरन ने बताया- वह शाम के करीब 8 बजे इंद्रा वाटिका स्थित अपना शोरूम बंद कर स्कूटी पर घर जा रहा था। जैसे ही वह हनुमानगढ़ रोड स्थित चेताली एनक्लेव के सामने अपने घर के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से पैसों से भरा बैग व लैपटॉप बैग छीन लिया।

लूट की वारदात देखकर बचाने आए सोनू नाम के युवक व गुरसिमरन पर बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद बदमाश शोरूम मालिक से 4 लाख रुपए व लेपटॉप लूटकर भाग गए। घटना में गुरसिमरन व सोनू घायल हो गए। जिन्हें आस-पास के लोगों ने श्रीगंगानगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |