सोना 21 दिन में 10,774 तो चांदी 24 दिन में 29,825 रुपए हुई सस्ती, फेस्टिव डिमांड कम होने से घटी कीमतें, जानें क्या है आज की कीमत

सोना 21 दिन में 10,774 तो चांदी 24 दिन में 29,825 रुपए हुई सस्ती, फेस्टिव डिमांड कम होने से घटी कीमतें, जानें क्या है आज की कीमत

सोना 21 दिन में 10,774 तो चांदी 24 दिन में 29,825 रुपए हुई सस्ती, फेस्टिव डिमांड कम होने से घटी कीमतें, जानें क्या है आज की कीमत

नई दिल्ली। सोने की कीमत 21 दिन में 10,774 रुपए घटकर आज 1,20,100 रुपए प्रति10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 7 नवंबर को सोने की कीमत में 570 रुपए की गिरावट हुई। इससे पहले गुरुवार को इसके दाम 1,20,670 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

चांदी की कीमत में 33 रुपए बढ़ी

वहीं, चांदी की कीमत में 33 रुपए की मामूली बढ़त देखने को मिली और ये 1,48,010 रुपए प्रति किलो पर आ गई। कल इसकी कीमत 1,48,242/kg थी। 14 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,78,100 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। यानी पिछले 24 दिन में इसकी दाम 29,825 घट चुके हैं।

IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |