
बीकानेर : कीटनाशक के असर से 18 वर्षीय नवविवाहिता की हुई मौत





बीकानेर : कीटनाशक के असर से 18 वर्षीय नवविवाहिता की हुई मौत
बीकानेर। जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में कीटनाशक के असर से एक 18 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गई है। इस संबंध में मृतका के बड़े ससुर लिखमाराम भादू ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह खेत में कीटनाशक छिडक़ाव के दौरान नवविवाहिता जहरीली गैस के संपर्क में आ गई और घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गई। परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां नवविवाहिता 18 वर्षीय निरमा पत्नी राजेंद्र भादू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



