डॉ. बी.सी. घीया ने संभाला पीबीएम अस्पताल का अधीक्षक पद, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की जताई प्रतिबद्धता

डॉ. बी.सी. घीया ने संभाला पीबीएम अस्पताल का अधीक्षक पद, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की जताई प्रतिबद्धता

डॉ. बी.सी. घीया ने संभाला पीबीएम अस्पताल का अधीक्षक पद, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की जताई प्रतिबद्धता
बीकानेर। प्रिंस बिजय मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल, बीकानेर में आज डॉ. बी.सी. घीया ने अधीक्षक के पद का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ आचार्य डॉ. आर.डी. मेहता, डॉ. संजय कोचर, डॉ. विजय तुंदवाल, डॉ. आर.पी. लोहिया, डॉ. राकेश मणि, डॉ. रोहिताश कुलारिया, डॉ. मनोज मीणा, डॉ. प्रताप सिंह, वित्तीय सलाहकार पवन कस्वां सहित अन्य चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर और स्टाफ सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. घीया ने कहा, कि पीबीएम अस्पताल का गौरवशाली इतिहास रहा है यहां पर काफी सीनियर डॉक्टर्स ने अपनी अच्छी सेवाएं दी है, इस परंपरा को आगे बढाते हुए हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंचाना है। पीबीएम अस्पताल के सर्वांगीण विकास के लिए आमजन और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से साझा प्रयास किए जाएंगे। हम मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।इस मौके पर मौजूद सभी वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ ने डॉ. घीया को शुभकामनाएं दीं

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |