
चोरों ने फिर पुलिस की गश्त पर लगाया सवालिया निशान, दो घरों में सेंधमारी कर लाखों का रुपये के जेवरात पार किये





चोरों ने फिर पुलिस की गश्त पर लगाया सवालिया निशान, दो घरों में सेंधमारी कर लाखों का रुपये के जेवरात पार किये
बीकानेर। बीकानेर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। गंगाशहर और रानी बाजार इलाके में बीती रात दो घरों से लाखों के जेवरात चोरी हो गए, जबकि एक दिन पहले जंभेश्वर मंदिर का भेंट पात्र भी चोरी हो गया। कई ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज मिलने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। गंगाशहर में पुराने घर से लाखों के जेवर चोरी गंगाशहर थाना क्षेत्र में सेंट खेतेश्वर स्कूल के पास रहने वाले फूलचंद बांठिया ने रिपोर्ट दी कि उनके पुराने घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। बांठिया नया मकान बनाकर वहां शिफ्ट हो चुके थे, जबकि पुराने घर में मूल्यवान आभूषण रखे हुए थे। उन्होंने पुलिस को ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज भी सौंपे हैं, लेकिन चोरी की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी। जंभेश्वर मंदिर से भेंट पात्र उठा ले गया चोर इसी क्षेत्र में जंभेश्वर मंदिर में स्थित निज मंदिर के सामने रखा भेंट पात्र चोर उठा ले गया। मंदिर में लगे ष्टष्टञ्जङ्क में आरोपी कैद हुआ, पर पुलिस अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है। लगातार दो चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में रोष है। रानी बाजार में सूने घर को बनाया निशाना कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार इलाके में भी चोरी की दूसरी बड़ी वारदात दर्ज हुई है। विक्रम सिंह ताखर की रिपोर्ट के अनुसार उनकी भांजी के चौपड़ा कटला स्थित मकान में चोरों ने घुसकर सोने-चांदी के जेवर, कीमती मूर्तियां, कपड़े, गर्म रजाइया और बर्तन तक चुरा लिए। परिवार उस समय जयपुर गया हुआ था। होने के बावजूद पुलिस खाली हाथ, बढ़ी चिंता तीनों मामलों में ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद चोर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। लगातार बढ़ती वारदातों से गंगाशहर और रानी बाजार क्षेत्र में लोगों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस गश्त बढ़ाने और कार्रवाई तेज करने की मांग कर रहे हैं।




