इतने हजार विद्यार्थियों को वापस मिलेगी फीस, ये वजह आई सामने

इतने हजार विद्यार्थियों को वापस मिलेगी फीस, ये वजह आई सामने

इतने हजार विद्यार्थियों को वापस मिलेगी फीस, ये वजह आई सामने

बीकानेर। राज्य के बीएड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दो वर्षीय बीएड सहित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए- बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने के बाद भी दाखिला नहीं मिलने पर करीब 20 हजार विद्यार्थियों को नोडल एजेंसी वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रजिस्ट्रेशन शुल्क और फीस वापस लौटाई जाएगी। नोडल एजेंसी की ओर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी अभ्यर्थी 14 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। नोडल एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि शुल्क वापसी के लिए अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही करने होंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 5 हजार रुपए शुल्क जमा किया और किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है उन्हें 200 रुपए की कटौती के साथ शेष रजिस्ट्रेशन शुल्क लौटाया जाएगा। कॉलेज आवंटित हो गया लेकिन संबंधित विद्यार्थी की ओर से रिपोर्टिंग नहीं की गई ऐसे प्रकरणों में 600 रुपए की कटौती होगी। दो या दो से अधिक बार अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित किया गया लेकिन उसने रिपोर्टिंग नहीं की तो 1 हजार रुपए की कटौती के साथ शेष राशि लौटाई जाएगी।

दो वर्षीय बीएड कॉलेजों में 14 हजार सीटें रिक्त
राज्य के 944 बीएड कॉलेजों के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में इस बार 14 हजार सीटें रिक्त रह गई है। वहीं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के तहत बीए-बीएड और बीएससी- बीएड में लगभग 38 से 50% सीटें खाली हैं। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में 1.07 लाख सीटें निर्धारित है। प्रवेश 93946 हुए हैं। जबकि बीए-बीएड कोर्स में 23050 सीटों पर 14674 और बीएससी – बीएड में 20900 सीटों पर सिर्फ 10591 दाखिले हुए हैं। जिन अभ्यर्थियों का स्वंय के नाम से बैंक खाता नहीं है वह माता-पिता का बैंक विवरण उपलब्ध करवा सकते हैं। फीस रिफंड के लिए रोल नम्बर, काउंसलिंग आई डी, मोबाईल नम्बर, माता का नाम एवं जन्म तिथि की सूचना उपलब्ध करवानी होगी उसके बाद ही रिफंड आवेदन किया जाना संभव हो सकेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |