
बीकानेर : ऑटो से भिड़ी तेज रफ्तार पिकअप, एक की मौत, दो घायल





बीकानेर : ऑटो से भिड़ी तेज रफ्तार पिकअप, एक की मौत, दो घायल
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सुजानगढ़ रोड़ पर गुरूवार देर देर शाम को हुए एक सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पिकअप और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी वहीं दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार एक महिला और दो युवक घरेलू सामान लेकर गांव जा रहे थे इसी दौरान सोमलसर गांव के पास तेज गति से आई पिकअप ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, इस हादसे में चिड़ी देवी जो नोखा निवासी थी उसकी मौत हो गई व दो अन्य हादसे में बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करवा कर बीकानेर रैफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर नोखा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।




