व्यापारी ने साफे का फंदा बनाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- रुपए लेने है सुसाइड कर रहा हूं

व्यापारी ने साफे का फंदा बनाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- रुपए लेने है सुसाइड कर रहा हूं

व्यापारी ने साफे का फंदा बनाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- रुपए लेने है सुसाइड कर रहा हूं

श्रीगंगानगर। उधारी के रुपए नहीं लौटाने पर पशु व्यापारी ने सुसाइड नोट लिख कर जान दे दी। व्यापारी ने सुसाइड नोट में 2 लोगों का जिक्र किया है। इसमें लिखा- इस मकान के 2 लाख जमा है, एक लाख देना बाकी है।मंगतराम सहारण से 3 लाख 20 हजार रुपए लेने हैं। इसने गाय बेची है। मंदर से 3.50 लाख के कारण सुसाइड कर रहा हूं।

व्यापारी जब घर नहीं लौटा तो छोटे भाई ने गायों के बाड़े में जाकर देखा तो लोहे के गार्डर से बड़ा भाई लटका नजर आया। व्यापारी ने साफे से फंदा बना कर जान दी है।

मामला श्रीगंगानगर के सादुलशहर थाना इलाके का सुबह 9 बजे का है। व्यापारी के परिजन अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मांगीलाल (25) निवासी वार्ड नं- 4 सादुलशहर (श्रीगंगानगर) के सुसाइड की सूचना मिली थी। शव को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसपर जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |