बीकानेर : नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी में मिली अफीम, आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी में मिली अफीम, आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी में मिली अफीम, आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी टीम व महाजन थाना पुलिस ने रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में संयुक्त रूप से मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने भारतमाला हाइवे, महाजन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार से 821 ग्राम अफीम बरामद हुई, जो थैली में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने कार में सवार महिपाल उर्फ सुनील पुत्र रामप्रताप विश्नोई, निवासी तापुहानिया, पुलिस थाना ओसियां, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक देवीलाल सहारण, सहायक उप निरीक्षक विमलेश बिजारणिया की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |