महाजन में फिर चोरी की वारदात, चोरों ने सर्विस स्टेशन को बनाया निशाना,ग्रामीणों में भय का माहौल

महाजन में फिर चोरी की वारदात, चोरों ने सर्विस स्टेशन को बनाया निशाना,ग्रामीणों में भय का माहौल

महाजन में फिर चोरी की वारदात, चोरों ने सर्विस स्टेशन को बनाया निशाना,ग्रामीणों में भय का माहौल
महेश देरासरी
महाजन। महाजन क्षेत्र में चोर बेखोफ हो गए है। देर रात को महाजन में फिर चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित सर्विस स्टेशन को निशाना बनाकर मशीनों पर हाथ साफ कर गए। क्षेत्र में लगातार चोरियां होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। सर्दी के साथ चोरियों का ग्राफ भी दिनों दिन बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार महाजन निवासी प्रभुदयाल आचार्य की थाने की कुछ ही दूरी पर सर्विस स्टेशन की दुकान है। दुकान संचालक दुकान पर पहुंचा तो दुकान की गैलरी का गेट टूटा हुआ था। दुकान में देखने पर पता चला की। दुकान से पम्पिंग मशीन व अन्य सामान चोरी होने की जानकारी मिली। चोर दुकान में आगे घुसकर पीछे से सामान निकालकर ले गए। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। प्रभुदयाल आचार्य ने बताया कि में शादी विवाह के कारण दो दिन बाद दुकान पर आने पर वारदात का पता लगा। क्षेत्र में लगातार चोरियां होने से पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे है। वही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआहै । गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ी है । अज्ञात चोरों ने जैतपुर,अरजनसर,मलकीसर व तेजाणा गांव में कई मंदिरों को निशाना बनाकर नगदी सहित छत्र चोरी कर ले गए थे। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी चोरियों का सुराग नही लगा है। जिससे आमजन में रोष है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |