शहर की इस गैस सर्विस के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की हुई मौत

शहर की इस गैस सर्विस के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की हुई मौत

शहर की इस गैस सर्विस के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की हुई मौत
बीकानेर। इंडेन गैस के डीलर फ्लेम गैस सर्विस के कर्मचारियों की लापवाही ने एक महिला की जान ले ली। घटना सदर थाना क्षेत्र के राणीसर बास की है, जहां गैस सिलेंडर से विफोट होने के कारण राणीसर बास निवासी पुष्पा देवी पत्नी स्व. गोविंदराम भाटी की गंभीर रूप से झुलस गई। जिसकी पीबीएम हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
इस संबंध में मृतका के पुत्र धनराज भाटी ने सदर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसने नया गैस सिलेंडर लिया था, जिसमें से हल्की गैस लिकेज होती थी, जिसको लेकर उसने फ्लेम गैस सर्विस को सूचना दी, जिस पर कहा गया कि नया सिलेंडर होने के कारण कभी-कभी ऐसा होता है।
धनराज ने बताया कि 25 अक्टूबर सुबह छह बजे उसकी माताजी पुष्पादेवी चाय बनाने के लिए रसोई में गई तो रसोई की लाईज चालू करते ही रसोई के अंदर विस्फोट हो गया और उसकी माता पुष्पादेवी पूरी तरह झुलस गई। धमाका सुनकर आस-पड़ोस के लोग इक_ा हो गए और तुरंत माताजी पुष्पा देवी को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां माताजी को भर्ती कर लिया गया। परंतु पांच नवंबर को ईलाज के दौरान माताजी पुष्पा देवी की मृत्यु हो गई।
धनराज ने रिपोर्ट में बताया कि इंडेन गैस के लालगढ़ पैलेस रोड़ स्थि डीलर फ्लेम गैस सर्विस के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ, अगर उसके द्वारा दी गई सूचना पर संज्ञान लिया जाता तो शायद यह हादसा नहीं होता। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |