बीकानेर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर का होगाआयोजन

बीकानेर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर का होगाआयोजन

बीकानेर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन

बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 7 नवम्बर 2025 को भारतीय स्टेट बैंक प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर रोड, बीकानेर में आयोजित होगा, जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

इस शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) डिजिटल माध्यम से जमा कराने में सहायता प्रदान करना है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैंक की ओर से विशेष रूप से प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जो पेंशनधारकों को पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों से अपील की है कि वे अपने साथ आधार कार्ड, पी.पी.ओ. कॉपी तथा खाता विवरण साथ लेकर आएं और अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |