
बीकानेर: मंदिर में सेंधमारी, दान पात्र से 30 हजार रुपए चोरी — पूरी वारदात CCTV में कैद





बीकानेर: मंदिर में सेंधमारी, दान पात्र से 30 हजार रुपए चोरी — पूरी वारदात CCTV में कैद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में एक बार फिर चोरों ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में जैन पी.जी. कॉलेज के पास स्थित जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना 4-5 नवंबर की रात की बताई जा रही है।
मंदिर समिति से जुड़े श्योपतराम विश्नोई ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार, रात के समय एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में घुसा और दान पात्र उठा ले गया। उस पात्र में करीब 25 से 30 हजार रुपए रखे हुए थे।
इतना ही नहीं, आरोपी ने मंदिर परिसर में रखे एक अन्य दान पात्र को तोड़कर उसमें रखे पैसे भी निकाल लिए। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।




