
इलाज के बहाने तांत्रिक और तीन साथियों ने युवती से 10 महीने तक किया दुष्कर्म





इलाज के बहाने तांत्रिक और तीन साथियों ने युवती से 10 महीने तक किया दुष्कर्म
खुलासा न्यूज़, श्रीगंगानगर। बीमार युवती का इलाज करने के नाम पर एक तांत्रिक और उसके तीन साथियों द्वारा करीब 10 महीने तक दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने जवाहर नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय युवती तीन साल पहले बीमार होने पर किसी की सलाह पर तांत्रिक मोहम्मद के पास उपचार कराने गई थी। तांत्रिक ने ठीक करने का भरोसा दिलाते हुए झाड़-फूंक शुरू की और इसी दौरान उसका गुप्त रूप से अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए।
रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी 2025 से आरोपी मोहम्मद ने ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म शुरू किया। बाद में उसके तीन साथी बेबी, गाजी और चक्की भी इस घिनौनी हरकत में शामिल हो गए। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। लंबे समय तक उत्पीड़न सहने के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर सोमवार शाम थाने में तांत्रिक मोहम्मद और उसके तीन साथियों के खिलाफ गैंगरेप व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच कर रहे सीओ रमेशचंद माचरा ने बताया कि जब पीड़िता के वीडियो बनाए गए थे, उस समय वह नाबालिग थी, इसलिए पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। युवती का मेडिकल करवाया जाएगा और आरोपियों की तलाश जारी है।




