
राज्य में सोमवार से खुलेगे होटल- मॉल



जयपुर। लॉकडाउन के चलते पिछले 70 दिन बाद होटल, मॉल व शॉपिग माल व रेस्टोरेंट में सोमवार से चहल पहल देखेगी। इसके लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी को खोलने के आदेश जारी कर दिये है। जबकि धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले को अभी नहीं लिया है। इसके अलावा सरकार ने क्लबों को रियायत देते हुए शुरु करने की बात कही है। जबकि राज्य में अभी सिनेमा हॉल व जिम बंद रहेगें।




