श्रीमती मांडवी राजवी ने पीबीएम व जिला अस्पताल के पालना गृह का औचक निरीक्षण, स्थिति पर जताई गहरी नाराजगी

श्रीमती मांडवी राजवी ने पीबीएम व जिला अस्पताल के पालना गृह का औचक निरीक्षण, स्थिति पर जताई गहरी नाराजगी

श्रीमती मांडवी राजवी ने पीबीएम व जिला अस्पताल के पालना गृह का औचक निरीक्षण, स्थिति पर जताई गहरी नाराजगी
बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी ने मंगलवार को पीबीएम हॉस्पिटल व जिला अस्पताल में संचालित पालना गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ही पालना गृहों में गंदगी व कचरा पाया गया तथा अलार्म बंद मिला। पीबीएम अस्पताल स्थित पालना गृह के बाहर कचरे का ढेर व अत्यधिक दुर्गन्ध थी। जिला अस्पताल के पालना गृह के बाहर इससे संबंधित जानकारी का बोर्ड या जानकारी अंकित नहीं मिली। कचरे का इतना ढेर पाया गया कि पालना गृह तक पहुंच पाना ही संभव नहीं था। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पालना गृह संचालित नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |