
बीकानेर : इस क्षेत्र में एक ही रात चार घरों में सेंधमारी कर लाखों के गहने-नकदी पार कर ले गए चोर





बीकानेर : इस क्षेत्र में एक ही रात चार घरों में सेंधमारी कर लाखों के गहने-नकदी पार कर ले गए चोर
बीकानेर। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब चोरों ने एक ही रात में चार घरों में सेंधमारी कर लाखों के गहने-नकदी पार कर ले गए। चोरों ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा गांव में एक ही मोहल्ले में चोरों ने चार घरों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। चोरों ने रात के अंधेरे में घरों के ताले तोडक़र गहने, नगदी और नए कपड़े तक पार कर दिए। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। पीडि़तों ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। वारदात किसान सीताराम पुत्र तारूराम जाट, रजादेवी पत्नी बंशीलाल नायक, गुड्डीदेवी पत्नी हडमान नायक और जड़ावदेवी पत्नी आसुराम नायक के घरों में हुई। चोरों ने चारों घरों के मुख्य दरवाजों व संदूकों के ताले तोडक़र कीमती सामान उड़ा ले गए। किसान सीताराम जाट के अनुसार वह तीन दिन से बीमार था और श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती था। जब दो नवंबर को घर लौटा तो देखा कि घर अस्त-व्यस्त पड़ा है, संदूक व अलमारी टूटे हुए हैं। उसमें रखे 15 हजार रुपये नकद और करीब एक दर्जन नई साडिय़ां चोरी हो चुकी थीं। रजादेवी नायक के घर में तो परिवार सोया हुआ था और उसी दौरान चोरों ने चोरी की। वहां से सोने की रखड़ी, अंगूठी, चांदी के कड़े, पायल व बाजूबंद चोरी कर लिए गए। वहीं गुड्डीदेवी नायक के घर से चोरों ने सोने की रखड़ी, दो मंगलसूत्र, चांदी की तागड़ी, पायल, बाजूबंद, कड़े, सोने के लूंग व 50 हजार नकद चोरी कर लिए। जड़ावदेवी नायक के घर से भी चोर सोने की रखड़ी, तीन जोड़ी चांदी की पायल और 10 हजार नकद ले उड़े। पीडि़तों ने बताया कि वारदात में तीन से चार चोर शामिल थे, जिनके पैरों के निशान मौके पर मिले हैं, जिन्हें पुलिस जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मौकाय निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। चोरी की इन वारदातों से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।




