
बीकानेर: सीनियर छात्र ने लड़की को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म का प्रयास





बीकानेर: सीनियर छात्र ने लड़की को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म का प्रयास
खुलासा न्यूज़। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के प्रयास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी ही स्कूल के सीनियर छात्र ने दोस्ती की थी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वीडियो कॉल रिकॉर्ड की और उसी को वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाया।
31 अक्टूबर दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी घर में घुस आया और नाबालिग छात्रा का मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर उसकी मां और पिता पहुंचे, जिन्होंने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




