बाईपास पर दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो पलटने से महिला की मौत, पाँच घायल

बाईपास पर दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो पलटने से महिला की मौत, पाँच घायल

बाईपास पर दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो पलटने से महिला की मौत, पाँच घायल

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पाँच लोग घायल हो गए। हादसा बीछवाल बाईपास पर बीकाणा रिसोर्ट के पास हुआ।

लाखुसर निवासी राजूराम पुत्र तेजाराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिजनों के साथ दो नवंबर की शाम करीब सात से आठ बजे के बीच स्कॉर्पियो से लाखुसर जा रहे थे। तभी बीकाणा रिसोर्ट के पास वाहन चालक मोतीराम पुत्र लिखमाराम ने लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिससे स्कॉर्पियो पलट गई।

हादसे में गाड़ी में सवार ओमप्रकाश, घनश्याम, सीमा, पाना देवी और गोगा देवी को चोटें आईं, जबकि राजूराम की माता शारदा देवी पत्नी तेजाराम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दौरान इलाज उनकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक मोतीराम के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |