ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर, एक की मौत, केबिन में फंसे ड्राइवर के जेसीबी की मदद से निकाला

ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर, एक की मौत, केबिन में फंसे ड्राइवर के जेसीबी की मदद से निकाला

ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर, एक की मौत, केबिन में फंसे ड्राइवर के जेसीबी की मदद से निकाला

सादुलपुर। तेज रफ्तार ट्रेलर और स्विफ्ट कार की आमने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेलर बेकाबू होकर पेड़ से टकराते हुए खेत में जा गिरा। केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की मदद से 45 मिनट में बाहर निकाला गया। घटना चूरू जिले से सादुलपुर थाना क्षेत्र के सिधमुख रोड की है। थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया-हादसा सिधमुख रोड पर पुलिस के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। सुबह 7 बजे सिधमुख की ओर से आ रही कार, सामने आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार हुस्यार सिंह (43) निवासी कुम्हारों की ढाणी (सादुलपुर) के रूप में हुई। वहीं ट्रेलर के केबिन में फंसकर ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। 45 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रेलर ड्राइवर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। हादसे में उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। थाना अधिकारी ने बताया-मृतक के शव को सादुलपुर के राजकीय रैफरल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |