[t4b-ticker]

सोशल स्पोट क्लब की कार्यकारिणी का गठन

बीकानेर । सोशल स्पोट क्लब कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को भादाणी सिंगियों के चौक बड़ा बाजार में एक बैठक कर किया गया। जिसमें क्लब के अध्यक्ष पद पर विजय प्रकाश भादाणी को नियुक्त किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने इस पर सहमित दी। उपाध्यक्ष लखन भादाणी, कोषाध्यक्ष रामकुमार भादाणी,सचिव.आनंद छंगाणी, महासचिव राकेश भादाणी, संरक्षक नवल किशोर भादाणी व मीडिया प्रभारी के पद पर पत्रकार शिव कुमार भादाणी को नियुक्त किया गया है। वहीं अध्यक्ष विजय प्रकाश भादाणी ने बताया कि क्लब का गठन करने के उद्देश्य है समाज में सामाजिक सरोकार करना, विद्यार्थियों की लेखन व अन्य समास्यों को दूर करना व अभी कोरोना महामारी में किस तरह से आम जनता की सेवा कर सके इसके लिए आगे रणनीती बनाई जायेगी। पिछले एक साल से क्लब कार्य कर रहा है जिसमें कक्षा 10वीं के बच्चों के लिए कठिन विषयों की नि:शुल्क कोचिंग लगा कर विद्यार्थियों को लाभ दिया और लॉकडाउन के दौरान जो पुलिसकर्मी अपना परिवार को छोड़कर हमारी रक्षा करने रात दिन सड़क पर रहकर हमारी सेवा की उनके लिए चाय,नीबू पानी, नाशता आदि की व्यवस्था समय समय पर की गई।कल्ब की तरफ से मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया गया।

Join Whatsapp