
मेले में गये बच्चे का युवकों ने अपहरण करने का किया प्रयास, मामला दर्ज





मेले में गये बच्चे का युवकों ने अपहरण करने का किया प्रयास, मामला दर्ज
बीकानेर। मंदिर में दर्शन करने गए बच्चे का अपहरण कर ले जाने की कोशिश का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए धोबी तलाई निवासी महेश पुत्र कमलेश व करण पुत्र कमलेश के खिलाफ दर्ज हुआ है। धोबी तलाई निवासी व्यक्ति का आरोप है कि दो सितंबर को रामदेवजी मेला सुजानदेसर में उसने साडिय़ों की दुकान लगाई। जिसमें उसकी माता व भांजा भी साथ में था।
उसका भांजा दोपहर में मंदिर में दर्शन करने गया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और थप्पड़ मारते हुए डराया-धमकाया कि तेरी बहीन को हम उठा ले गए थे और तुझे भी उठा ले जाएंगे। आरोप है कि आरोपी उसके भांजे को उठाकर ले जाने लगे तब सतीश द्वारा शोर करने पर वहां भीड़ ने भांजे को आरोपियों को चुंगल से छुड़ा लिया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल सवाई सिंह को सौंपी गई है।




