
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले, बीकानेर से इन्हें किया इधर-उधर





पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले, बीकानेर से इन्हें किया इधर-उधर
खुलासा न्यूज़। राजस्थान पुलिस महकमे में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों के व्यापक तबादले किए गए हैं। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत प्रदेशभर में कुल 180 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
प्रहलाद रात को चुरू से बीकानेर लीव रिजर्व,हिंमाशु शर्मा को नोखा से गंगाशहर वृताधिकारी,जरनैल सिंह को अजमेर से नोखा वृताधिकारी,शिवरतन गोदारा को जयपुर से बीकानेर शहर वृताधिकारी,ओमप्रकाश गोदारा को बीकानेर से चुरू,सुभाष चन्द्र को बीकानेर से हनुमानगढ़,राहुल यावद को श्रीगंगानगर से बीकानेर जीआरपी,श्रवण दास संत को बीकानेर से सहायक कमाण्डेंट 8वीं बटालियन आरएसी दिल्ली,सुभाष गोदारा को बीकानेर से हनुमानगढ़,शालिनी बजाज को साईबर क्राईम अलवर से बीकानेर साईबर क्राइम लगाया गया है।




