विवेकानंद केंद्र राजस्थान करेगा योग दिवस पर ऑनलाइन आयोजन

विवेकानंद केंद्र राजस्थान करेगा योग दिवस पर ऑनलाइन आयोजन

10 से 20 जून तक ऑनलाइन निशुल्क योग प्रशिक्षण यूट्यूब पर होगा

बीकानेर। वर्तमान में अपनी शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और शारीरिक दूरियां ही कोविड-19 से बचाव के उपाय हैं। विवेकानंद केन्द्र द्वारा 10 जून से 20 जून तक प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक यू ट्यूब के माध्यम से आयोजित योगसत्र में सम्मिलित होकर योग की शक्ति से शरीर मन प्राण को ऊर्जावान बनाने के साथ साथ जीवन के साथ जुड़े अष्टांग योग के विभिन्न पहलुओं की भी जानिये।विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत द्वारा आगामी 21 जून को संपूर्ण राजस्थान प्रांत ऑनलाइन योग दिवस का आयोजन करने जा रहा है| इस अवसर पर प्रायोगिक अभ्यास के साथ विवेकानंद केंद्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद्मश्री निवेदिता भिड़े का ऑनलाइन व्याख्यान भी होगा। राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र राजस्थान आगामी 10 जून से 20 जून तक प्रतिदिन प्रातः काल 6:30 से 7:30 बजे तक निशुल्क ऑनलाइन योग प्रशिक्षण यूट्यूब पर देने जा रहा है जिसके पंजीकरण ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर किये जा रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए 9413389066 फोन नंबर पर कॉल करके पंजीकरण करवाया जा सकता है|

नगर संयोजक डॉ दिव्या जोशी ने बताया कि विवेकानंद केंद्र ने कोरोना वायरस के प्रति इम्यूनिटी डेवलपमेंट के लिए विशेष रूप से किए जाने वाले योगाभ्यासों  की श्रंखला तैयार की है जिनमें सूर्यनमस्कार, आसन एवं प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके माध्यम से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, प्राणिक एवं आध्यात्मिक विकास संभव हो सकेगा| पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए योग की इस मुहिम को “योग करोना नाम दिया गया है|  अपने परिवार जन सहित इसमें सम्मिलित होने के लिये नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण आज ही करेंhttps://forms.gle/LBenwKSEFDWGy5KR6

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |