बड़ी खबर: मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बड़ी खबर: मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बड़ी खबर: मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

खुलासा न्यूज़। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं का हजूम अचानक बढ़ने से मंदिर परिसर में लगी रेलिंग टूट गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। हादसे के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं।

कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश का प्राचीन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। इसे उत्तरा तिरुपति (उत्तर का तिरुपति) भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी वास्तुकला और पूजा-पद्धति तिरुपति बालाजी मंदिर से मिलती-जुलती है। यह मंदिर 11वीं–12वीं सदी में चोल–चालुक्य शासनकाल में निर्मित माना जाता है।

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और भीड़ प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |