बीकानेर: ढाबे के बाहर खटिया पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर: ढाबे के बाहर खटिया पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर: ढाबे के बाहर खटिया पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर। आज सुबह करीब 9 बजे बीछवाल से जयपुर बाईपास रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बने ढाबों के बाहर एक खटिया पर अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। राहगीरों ने व्यक्ति को अचेत हालत में देखकर तुरंत पुलिस और सामाजिक संगठनों को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत अपनी टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं बीछवाल थाना पुलिस के महेंद्र, सुरेंद्र सहित टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को निगरानी में पीबीएम अस्पताल भिजवाया।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हाजी जाकिर, हाजी नसीम, जुनैद खान, मलंग बाबा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की है और शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |