डेंगू से 5 साल के मासूम की मौत, प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

डेंगू से 5 साल के मासूम की मौत, प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

डेंगू से 5 साल के मासूम की मौत, प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

श्रीगंगानगर जिले में डेंगू से पांच साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे का इलाज श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। जिले में अब तक डेंगू से तीन की मौत हो चुकी है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी अनुसार ग्रामीण इलाके के दौलतपुरा गांव के 5 साल 3 महीने के बच्चे की शुक्रवार को श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चे को डेंगू था, जबकि मस्तिष्क में सूजन की बात भी सामने आई है।

बच्चा घड़साना में दादा-दादी और पिता के साथ रह रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने मौत की पुष्टि की है, लेकिन कारणों की जांच जारी है। शुक्रवार को जिले में 13 नए डेंगू के मरीज मिले, जिससे कुल आंकड़ा 144 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए एलाइजा टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |