बीकानेर में गैंग्स के खिलाफ अभियान शुरू, हथियारों की धरपकड़, इस जगह की बड़ी कार्रवाही

बीकानेर में गैंग्स के खिलाफ अभियान शुरू, हथियारों की धरपकड़, इस जगह की बड़ी कार्रवाही

बीकानेर में गैंग्स के खिलाफ अभियान शुरू, हथियारों की धरपकड़, इस जगह की बड़ी कार्रवाही
बीकानेर में पुलिस ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए अभियान के तहत शुक्रवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और एक अवैध पिस्टल बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने आपराधिक गैंग्स के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की है। इस दौरान स्थायी वांरटीयों की धरपकड़ की जा रही है। प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ भी हो रही है। आसामाजिक तत्वों, आमर्स एक्ट व संगठित अपराधियों / विभिन्न गैंग्स के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान मुक्ताप्रसाद नगर में थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के नेतृत्व मे कार्रवाई की गई है। थाना स्तर पर गठित टीम ने गश्त के दौरान आरोपी रामस्वरूप गाट पुत्र लक्ष्मण राम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी तेजरासर को गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से पुलिस को एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी राम स्वरूप के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धाराओं मे दर्ज कर जाँच शुरू की है। पंजीकृत कर अनुसंधान रूपाराम स.उ.नि. द्वारा शुरू किया गया। आरोपी से हथियार खरिद फरोक्त व इनसे और कौन कौन लोग जुड़े हुए है के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है। बीकानेर में अवैध हथियारों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। सभी थानों को टारगेट दिया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा अवैध हथियार जब्त हो सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |