
बीकानेर रोड स्थित होटल पर मारपीट व पिकअप से कुचलकर युवक की हत्या, तीन हिरासत में





बीकानेर रोड स्थित होटल पर मारपीट व पिकअप से कुचलकर युवक की हत्या, तीन हिरासत में
सरदारशहर (चूरू)| बीकानेर रोड स्थित होटल पर गुरुवार देर रात एक युवक की मारपीट व पिकअप से कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्त के साथ खाना खाने आया हुआ था। होटल मालिक से रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर हो रही मारपीट में युवक ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर पिकअप से कुचल कर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।
इधर, पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसएचओ मदनलाल विश्नोई के अनुसार विनोद माली निवासी वार्ड 22, सरदारशहर ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई विकास कुमार माली रात करीब 11 बजे दोस्त मुकेश के साथ बीकानेर रोड स्थित गणेश होटल पर खाना खाने गया था। उसके भाई के जाने से पहले मानवेंद्र सिंह निवासी सरदारशहर व सतपाल सिंह निवासी सोमणसर का रुपए के लेन-देन को लेकर होटल मालिक संदीप से विवाद हुआ था।




