
पौने तीन लाख रूपये नकदी व 25000 नशीली गोलियों सहित तीन को दबोचा





श्रीगंगानगर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) टीम ने लखन मीणा हैड कानि की पुख्ता सूचना पर सूरतगढ रोङ पर केएलएम होटल से थोङा आगे कच्चे रास्ते पर तीन व्यक्तियों को काबू किया जिनके कब्जे से 25000 नशीली गोलियां और लगभग पौने तीन लाख की संदिग्ध राशि बरामद की। पकड़े गए व्यक्तियों में हेतराम पुत्र धूङा राम जाति बिश्नोई उम्र 50 साल निवासी गांव सांवरिज तहसील फलोदी जिला जोधपुर हाल 3 एच महियांवाली श्रीगंगानगर 2.गुलशन पुत्र नरेश कुमार जाति अरोङा उम्र 30 साल निवासी नेतेवाला जिला श्रीगंगानगर 3. रामप्रताप पुत्र देवी लाल जाति कुम्हार उम्र 45 साल निवासी 8 एच एच दानीरामवाला शामिल है। इनके विरूद्ध पुलिस थाना सदर में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तफतीश रणजीत सेवदा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुरानी आबादी के सुपुर्द की गई ।

