
बारात में पटाखा चला रहे युवकों,को मना करने पर हुआ विवाद आधे दर्जन लोगों के आई चोटे





बारात में पटाखा चला रहे युवकों,को मना करने पर हुआ विवाद आधे दर्जन लोगों के आई चोटे
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके के गोपेश्वर बस्ती में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बारात गंगाशहर थाना इलाके से गुजर रही थी उसमें शामिल युवक सडक़ पर पटाखे चला रहे थे तभी एक दुकानदार ने उनको बोला कि आगे चलकर पटाखे चला लो इस पर युवक को गुस्सा आया और उसने दुकानदार के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान मौहल्लेवासियों ने युवक को छोडऩे आये तो बारात में शामिल उग्र हो गये और उन्होंने लैट व अन्य हथियारों से सभी पर मारपीट करने लगे इस मारपीट में सुमित ठाकुर, राजा भामा, लक्की भादाणी सहित चार पांच अन्य जनों के सिर व शरीर में अन्य जगह चोटे आई है। मामला इतना बढ़ गया था कि भादाणी बगेची के आगे की सडक़ पर हजुम उमड़ गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर किया मामले को शांत करवाया। आधी रात को प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर, वैद व्यास, विनोद सैन सहित कई युवा थाने पहुंचे और नामजद लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।




